Thursday, December 23, 2021

दिल्ली में लव जेहाद में पुलिस के पक्षपात पर जमकर बरसी हिन्दू महासभा , पी...

लव जेहाद के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय पर हिन्दू महासभा के प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



                                           शाम को हुई बिना शर्त रिहाई


 

      अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के सान्निध्य  और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा  के नेतृत्व में आज लव जेहाद के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं को थाना संसद मार्ग  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । 


      हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा ने थाना बुद्ध विहार द्वारा लव जेहाद की पीड़िता हिन्दू युवती पर तिहाड़ जेल में बंदी आरोपी लव जेहादी राज उर्फ मकसूद के विरुद्ध दर्ज एफ आई आर वापस लेने और लव जेहादी से समझौता करने का दबाव डालने के विरोध में आज 15 दिसंबर को प्रदर्शन करने की घोषणा की थी । प्रदर्शनकारी दोपहर दो बजे अशोक रोड गोलचक्कर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में एकत्र हुए । प्रदर्शनकारी पुलिस मुख्यालय की ओर जाना चाहते थे कि तभी पुलिस मुख्यालय के प्रतिनिधि सहायक पुलिस आयुक्त  दिनेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पहुंची और क्षेत्र में धारा 144 लगी होने और प्रदर्शन की अनुमति न होने का हवाला देते हुए प्रदर्शन स्थगित करने का निर्देश दिया । निर्देश मिलते ही प्रदर्शनकारी भड़क उठे और अपने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाना बुद्ध विहार और थाना सिविल लाइन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख सहायक पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना संसद मार्ग ले गई । 


     गिरफ्तार होने वाले कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय प्रवक्ता कामिनी झा , दिल्ली प्रदेश संयोजक मदन लाल गुप्ता , प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर सिंह राजू पार्चा , उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और विजय सोनकर , महामंत्री सतीश बिड़ला , संगठन मंत्री शशि कपूर , मंत्री यशपाल , कोषाध्यक्ष केशव चंद्र , प्रवक्ता सुरेंद्र स्वामी , हिन्दू युवक सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कनोजिया , हिन्दू स्वराज्य सेना के राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण राय चौधरी , हिन्दू महासभा रिठाला जिलाध्यक्ष मुनेश भगत , कस्तूरबा नगर जिला प्रभारी सुमित बसौया , बाज़ार सीताराम जिलाध्यक्ष वरुण कुमार , वरिष्ठ प्रदेश नेता रवि शर्मा , थंपी विद्रोही द्रविण , संतई अहिरवार , लव जेहाद पीड़िता हिन्दू युवती और थाना सिविल लाइन से दो समुदायों के झगड़े में पीड़िता स्त्री चंद्रिका सहित 50 से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे ।


      सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार के माध्यम से पुलिस आयुक्त को संबोधित ज्ञापन पुलिस मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को  सौंपा गया । ज्ञापन में थाना प्रभारी बुद्ध विहार और जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर विमलेश कुमारी को बर्खास्त करने तथा पुरानी चंद्रावल निवासी चंद्रिका को सिविल लाइन पुलिस से न्याय दिलवाने की मांग की गई । 


     देर शाम गिरफ्तार सभी कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा कर दिया गया । रिहाई के बाद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने संसद मार्ग थाना के बाहर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार  के माध्यम से पुलिस आयुक्त कार्यालय से दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और दोनों पीड़िताओं के न्याय की रक्षा का भरोसा मिला है । पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार के सहयोग और कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका व्यवहार और समस्या समाधान का तरीका अद्भुत और अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है । लव जेहाद पीड़िता हिन्दू युवती की पीड़ा और बयान को उन्होंने सुना , समझा और तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें उचित दिशानिर्देश जारी करते हुए पीड़िता हिन्दू युवती के हृदय में पुलिस के प्रति एक नया भरोसा  और  आत्मविश्वास पैदा किया ।
     रिठाला जिला अध्यक्ष मुनेश भगत ने सब इंस्पेक्टर विमलेश कुमारी द्वारा पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन को उसे मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए हिन्दू महासभा के विरुद्ध कोर्ट जाने की धमकी देने का ऑडियो रेकॉर्डिंग सुनवाते हुए कहा कि न्याय की रक्षा में अन्याय के खिलाफ हिन्दू महासभा का धर्मयुद्ध न्याय मिलने तक जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि विमलेश कुमारी को न्यायालय में उत्तर देने के लिए हिन्दू महासभा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं की फौज हर समय तैयार है ।

लव जेहाद के विरुद्ध हिन्दू महासभा के प्रदर्शनकारियों से ए सी पी दिनेश कु...