अखिल भारत हिन्दू महासभा के 65 वे राष्ट्रीय अधिवेशन 22 दिसंबर 2021 को लखनऊ में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से पारित निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक ने आज नई दिल्ली में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था । यह बैठक 1 फरवरी 2022 को अरोड वन्श सभा भवन जी -36 कीर्ति नगर नई-दिल्ली 110015 में राष्ट्रीय अधिवेशन अध्यक्ष स्वामी त्रिदण्डी जी महाराज की अध्यक्षता में प्रातः 9 बजे आरम्भ होगी ।
राष्ट्रीय कार्यालय मन्त्री अधिवक्ता सन्जया शर्मा ने आज जारी बयान में बताया कि बैठक मे 2018 - 2021 कार्यकाल की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों , समस्त प्रदेशाध्यक्ष और समस्त प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य है ।
सन्जया शर्मा के अनुसार बैठक में सदन की सहमति से सत्र 2021 - 2024 कार्यकाल हेतु संवैधानिक कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा । राजनीति , सामाजिक , सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के विभिन्न प्रस्ताव पारित किये जायेंगे । विषय सूची ( एजेन्डा ) विषय समिति द्वारा तैयार किया जा रहा है । विषय सूची तैयार होते ही समस्त आमन्त्रित प्रतिनिधियों को बैठक का आमन्त्रण पत्र एजेन्डा सहित पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित किया जायेगा ।
सन्जया शर्मा ने बताया कि बैठक को सफल बनाने हेतु हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में पाण्डाल समिति , भोजन व्यवस्था समिति , आवास व्यवस्था समिति , आयोजन समिति सहित विभिन्न समितियो का गठन किया जा रहा है । शीघ्र ही सभी समिति अध्यक्ष के नाम और मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किये जायेंगे , ताकि दिल्ली से बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे ।
हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजू पार्चा ने जारी बयान में कहा कि उनकी प्रदेश कार्यकारिणी दिल्ली से बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है । बैठक स्थल का भवन बुक करवाया जा चुका है । अन्य तैयारियाँ जारी है ।
Saturday, January 1, 2022
अखिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 1 फरवरी को नई दिल्ली मे होगी
Thursday, December 23, 2021
लव जेहाद के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय पर हिन्दू महासभा के प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाम को हुई बिना शर्त रिहाई
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के सान्निध्य और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा के नेतृत्व में आज लव जेहाद के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं को थाना संसद मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा ने थाना
बुद्ध विहार द्वारा लव जेहाद की पीड़िता हिन्दू युवती पर तिहाड़ जेल में बंदी
आरोपी लव जेहादी राज उर्फ मकसूद के विरुद्ध दर्ज एफ आई आर वापस लेने और लव
जेहादी से समझौता करने का दबाव डालने के विरोध में आज 15 दिसंबर को
प्रदर्शन करने की घोषणा की थी । प्रदर्शनकारी दोपहर दो बजे अशोक रोड
गोलचक्कर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के
नेतृत्व में एकत्र हुए । प्रदर्शनकारी पुलिस मुख्यालय की ओर जाना चाहते थे
कि तभी पुलिस मुख्यालय के प्रतिनिधि सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार के
नेतृत्व में भारी पुलिस बल पहुंची और क्षेत्र में धारा 144 लगी होने और
प्रदर्शन की अनुमति न होने का हवाला देते हुए प्रदर्शन स्थगित करने का
निर्देश दिया । निर्देश मिलते ही प्रदर्शनकारी भड़क उठे और अपने कार्यकारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाना
बुद्ध विहार और थाना सिविल लाइन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।
कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख सहायक पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिस सभी
कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना संसद मार्ग ले गई ।
गिरफ्तार होने वाले कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय प्रवक्ता कामिनी झा , दिल्ली प्रदेश
संयोजक मदन लाल गुप्ता , प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर सिंह राजू पार्चा ,
उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और विजय सोनकर , महामंत्री सतीश बिड़ला , संगठन
मंत्री शशि कपूर , मंत्री यशपाल , कोषाध्यक्ष केशव चंद्र , प्रवक्ता
सुरेंद्र स्वामी , हिन्दू युवक सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कनोजिया ,
हिन्दू स्वराज्य सेना के राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण राय चौधरी , हिन्दू महासभा
रिठाला जिलाध्यक्ष मुनेश भगत , कस्तूरबा नगर जिला प्रभारी सुमित बसौया ,
बाज़ार सीताराम जिलाध्यक्ष वरुण कुमार , वरिष्ठ प्रदेश नेता रवि शर्मा ,
थंपी विद्रोही द्रविण , संतई अहिरवार , लव जेहाद पीड़िता हिन्दू युवती और
थाना सिविल लाइन से दो समुदायों के झगड़े में पीड़िता स्त्री चंद्रिका सहित
50 से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे ।
सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार के माध्यम से पुलिस आयुक्त को संबोधित
ज्ञापन पुलिस मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को सौंपा गया । ज्ञापन में थाना
प्रभारी बुद्ध विहार और जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर विमलेश कुमारी को
बर्खास्त करने तथा पुरानी चंद्रावल निवासी चंद्रिका को सिविल लाइन पुलिस से
न्याय दिलवाने की मांग की गई ।
देर शाम गिरफ्तार सभी कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा कर दिया गया । रिहाई
के बाद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने संसद
मार्ग थाना के बाहर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सहायक पुलिस
आयुक्त दिनेश कुमार के माध्यम से पुलिस आयुक्त कार्यालय से दोषियों के
विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और दोनों पीड़िताओं के न्याय की रक्षा का भरोसा मिला
है । पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार के
सहयोग और कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका व्यवहार और समस्या
समाधान का तरीका अद्भुत और अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है ।
लव जेहाद पीड़िता हिन्दू युवती की पीड़ा और बयान को उन्होंने सुना , समझा और
तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें उचित दिशानिर्देश
जारी करते हुए पीड़िता हिन्दू युवती के हृदय में पुलिस के प्रति एक नया
भरोसा और आत्मविश्वास पैदा किया ।
रिठाला जिला अध्यक्ष मुनेश
भगत ने सब इंस्पेक्टर विमलेश कुमारी द्वारा पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन को
उसे मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए हिन्दू महासभा के विरुद्ध कोर्ट
जाने की धमकी देने का ऑडियो रेकॉर्डिंग सुनवाते हुए कहा कि न्याय की रक्षा
में अन्याय के खिलाफ हिन्दू महासभा का धर्मयुद्ध न्याय मिलने तक जारी रहेगा
। उन्होंने कहा कि विमलेश कुमारी को न्यायालय में उत्तर देने के लिए
हिन्दू महासभा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं की फौज हर समय तैयार है ।
Friday, January 11, 2019
दिल्ली पुलिस के भ्रष्ट रवैये और मिली-भगत से चोरों के हौसले सातवें आसमान पर

- मेरा नाम शिल्पी जायसवाल है, मैं कानून व्यवस्था में आस्था रखते हुए अपने निवास आर-176, वाणी विहार, उत्तम नगर, नई दिल्ली, 110059 में शांति पूर्वक रहती हूं व मेरे पति कई वर्षों से दिल्ली में पत्रकारिता करते हैं।
- श्रीमान् जी दिनांक 5/1/2019 के आधी रात के बाद कोई चोर पार्किंग में घुसकर मेरे पानी के मीटर व पानी के मोटर को चुरा लिया, उपरोक्त घटना मुझेसुबह शोर मचने पर पता चला,और देखा कि मेरे घर की कुंडी भी चोर नें बाहर से बंद कर दिया था जिसे पड़ोस की एक महिला नें खोला।
- महोदय, मैंने 6/01/2019 को सुबह 9: 51 व 11: 02 पर 100 नंबर फोन करके पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित भी किया मगर पुलिस नें इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखलाई न ही इसकी जांच करने आई।
- उत्तम नगर में पुलिस के लापरवाही वाले रवैये के कारण आज चोरों के हौसले बुलंद है, अगर आज पुलिस उपरोक्त इलाके में ठीक से गस्त लगाती तो उत्तम नगर की जनता को ये बुरे दिन न देखने होते।
- प्रार्थिनी के पति 8/01/2019 को थाना बिंदापुर में शिकायत प्रति वहां थाने में देने लगे तो वहां की पुलिस नें लेने से मना कर दिया जिसकी शिकायत मेरे पति नें12:11 पर 100 नंबर पर फोन करके किया।
- महोदय मेरी मांग है कि उपरोक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कर पुलिस उन चोरों को गिरफ्तार करे और मेरे पानी के मीटर व पानी के मोटर को वापस दिलवाए।