Saturday, January 21, 2012

फरीदाबाद मे 30 जनवरी को होगा मुस्लिम आरक्षण का पुतला दहन

अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर भारत के प्रभारी रविन्द्र कुमरा द्विवेदी के नेतृत्व में पहली जनवरी को शुरु हुआ मुस्लिम आरक्षण विरोधी आन्दोलन की आंच अब हरियाण मंे भी महसूस की जा रही हैं। हिन्दु स्वराज्य सेना के राष्टीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र भाटी ने 30 जनवरी को फरीदाबाद में मुस्लिम आरक्षण का पुतला फूंकने की घोषणा की है । श्री भाटी ने फोन पर हमारे संवाददाता को बताया कि पुतले को मुखाग्नि हिन्दू महासभा उत्तर भारत के प्रभारी रविन्द्र कुमार द्विवेदी देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वो फरीदाबाद का दौरा कर मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ आम जनता को जागरुक बनायेंगे। हिन्दू किन्नर सेना की राष्टीय अध्यक्ष हिना सिंह नें कार्यक्रम मे अपने समस्त समर्थकों के साथ पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल होने की घोषण की। हिन्दू महासभा उत्तर भारत के सहप्रभारी लक्ष्मण सिंह वर्मा ’लच्छू भैया’ हिन्दू किन्नर सन्त सभा की राष्टीय अध्यक्ष श्री श्री 108 राजन दास जी महाराज ’निक्की बाबा’ ने फरीदाबाद की जनता से हिन्दू महासभा के मुस्लिम आरक्षण विरोधी आन्दोलन से जुड़ने औेर हिन्दू अधिकारों पर केन्द्र सरकर के कुठाराघात का प्रचण्ड विरोध करने की अपील की । हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष रक्कू ने भी लोगों से संपर्क कर 30 जनवरी को मुस्लिम आरक्षण के पुतला दहन में भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।

हिन्दू महासभा प्रत्याशी रविन्द्र कुमार द्विवेदी की नुक्कड़ सभाओं ने किया मतदाताओं को आकर्षित

बुराड़ी वार्ड संख्या 7 से हिन्दू महासभा प्रत्याशी रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने अपना प्रचार अभियान नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से शुरू किया हैं। बुराड़ी चौक और बाबा कालोनी के 60 फुटा रोड़ पर आयोजित नुक्कड़ सभाओ में उन्होंने बुराड़ी वार्ड की बदहाली और बढ़ती जन समस्याओं और भाजपा की नीतियों को दोषी ठहराया । श्री द्विवेदी ने नुक्कड़ सभाओं में बिजली ,पानी और सफाई व्यवस्था की समस्याओं पर विस्तार से अपने विचार प्रकट किये। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा ही इन समस्याओं का समाधान करवाने में सक्षम है। उन्होंने नगर निगम चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को सबक सिखाने के लिए हिन्दू महासभा को वोट देने की अपील की । श्री द्विवेदी ने गलियों में बनने वाली सी0 सी0 सड़कांे के निर्माण में ठेकेदारों पर सस्ती और घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिससे निर्मित गलियों की सी0 सी0 सड़क चन्द महीनों में ही उखड़ने और टूटने लग जाती हैं। उन्होंने ठेकेदारों पर ज्यादा मुनाफाखोरी के लिए सरकारी खजाने में आर्थिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर वो ठेकेदारों के आर्थिक भ्रष्टाचार की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच करवायेंगे। उन्होंने विकास और खुशहाली के लिए मतदाताओं से हिन्दू महासभा को वोट देने की अपील की । हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील मिश्र ने नुक्कड़ सभाओं में रविन्द्र कुमार द्विवेदी को अपना अगला पार्षद निर्वाचित करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि रविन्द्र कुमार द्विवेदी की जीत मतदाताओं की अपनी जीत होगी।
हिन्दू युवक सभा दिल्ली प्रदेश के मंत्री मूलचन्द, हिन्दू पुजारी सभा के महा मंत्री सुरेश कुमार, हिन्दू महासभा उत्तर भारत के सहप्रभारी मदन लाल गुप्ता ने भी नुक्कड़ सभाओं में अपने विचार रखे। वक्ताओं ने राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और डाइविंग लाइसेंस बनवाने मंे दलालो की सक्रियता को आम नागरिको के लिए सबसे बड़ी समस्या बताया । वक्ताओ नंे कहा कि दलाल को रिश्वत दिये बिना आम आदमी का काम नही हो पाता । दलालों के माध्यम से रिश्वतखोरी को समाप्त करवाना हिन्दू महासभा की प्राथमिकता हैं। लेकिन बुराड़ी वार्ड के जागरूक मतदाताओं के सहयोग के बिना यह पूरा नही हो सकता।
श्री द्विवेदी की नुक्कड़ सभाएं और उनके भाषण बुराड़ी वार्ड़ के मतदाताओं को आकर्षित कर रहे हैं । मतदाता रविन्द्र कुमार द्विवेदी को वोट देने का मन बना रहे हैं ।

नुक्कड़ सभा का समापन होने के बाद श्री रविन्द्र कुमार द्विवेदी नें बुराड़ी की समस्याओं के समाधान हेतु दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को फैक्स करके कुछ मांगे बाबा कॉलोन और बुराड़ी के लिये की जो इस प्रकार हैः

1-बाबा कालोनी एवं बुराड़ी वार्ड की सभी कालोनियों में सीवर लाईन बिछाने का काम शुरू करवाओ । 2-गलियां ’सी0 सी0’ और सड़कें अपने निर्माण के 6 महीने के अन्दर ही टूटने और उखड़ने लगी थी ,जिसमे ठेकेदार द्रारा सी0 सी0 गलियो और सड़को के निर्माण में सस्ता और मिलावटी निर्माण सामाग्री के इस्तेमाल की आंशका है। इसकी उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी ठेकेदारों के विरूद्ध कारवाई करें । 3-बुराड़ी वार्ड मे पार्क,समुदाय भवन और लाइब्रेरी का निर्माण करवाओ । 4-बिजली ,पानी और सफाई व्यवस्था दुरूस्त करो एवं काम न करने वाले सफाई कर्मचारियो को बरर्वास्त कर नये कर्मचारियों की भर्ती करो। 5-चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समुचित इंतिजाम करो। 6- राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनवाने में दलाली प्रथा और रिश्वत खोरी बन्द करो। 7-अमान्ंयता प्राप्त पब्लिक स्कूलांे की पहचान करके उनके संचालन पर प्रतिबन्ध लगाओ।
8- सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों को दाखिला दो।
9- बुराड़ी वार्ड और बुराड़ी विधानसभा में सक्रिय सभी झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान कर उनकी दूकान बन्द करवाओ।
10- बाबा कॉलोनी, बुराड़ी वार्ड की सभी कालोनियों में भागत मीटर की वजह से इस्तेमाल की गई बिजली से ज्यादा का बिल आने से उपभोक्ताओं को राहत दिलवाओ व इसके जिम्मेदार लोगों पर दण्डात्मक कार्रवाई करो।

हिन्दू महासभा ने बुराड़ी चौक पर फूंका मुस्लिम आरक्षण का पुतला-

केन्द्र सरकार ने पहली जनवरी से साढ़े चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण का कानून लागू करके हिन्दू समाज के हितों से खिलवाड़ किया हैं। इस खिलवाड़ के विरोध में अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर भारत के प्रभारी रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में बुराड़ी के ऐतिहासिक चौक पर मुस्लिम आरक्षण का पुतला फूंका और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन भेजा। बुराड़ी चौक पर पुतले को आग लगाने से पहले रविंन्द्र कुमार द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू महासभा मुस्लिम समाज के विकास और उत्थान के खिलाफ नही हैं। लेकिन हिन्दू समाज के पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षणों से साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण मुसलमानो को दिया गया है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।
श्री द्विवेदी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुस्लिम आरक्षण को तुरन्त वापस लेने और उसकी जगह गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले समस्त भारतवासियों कों आर्थिक आधार पर आरक्षण का कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर आरक्षण हिन्दू और मुस्लिम समाज के बीच भेदभाव पैदा कर रहा है। यह समाज को तोड़ने की साजिश है। हिन्दू महासभा इस साजिश को कामयाब नहीं हाने देगी।

हिन्दू महासभा के कार्यवाहव प्रदेश अध्यक्ष सुशील मिश्र एडवोकेट ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण देश में एक और विभाजन की नींव हैं। केन्द्र सरकार ने अगर मुस्लिम आरक्षण वापस नही लिया तो हिन्दू महासभा के नेतृत्व में देश की हिन्दू जनता कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी। मुस्लिम आरक्षण के पुतला दहन कार्यक्रम में हिन्दू युवक सभा के प्रदेश मंत्री मूल चन्द्र, हिन्दू पुजारी सभा के महामंत्री सुरेश कुमार, हिन्दू मजदूर सभा के अध्यक्ष कन्हैया लाल राय आदि ने भी संबोधित किया । संबोधन में वक्ताओ ने हिन्दू महासभा का धर्मयुद्ध के माध्यम से एकजुट होने का आह्वान किया।
मुस्लिमि आरक्षण के पुतले को रविद्र कुमार द्विवेदी ने आग लगाई। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

Tuesday, January 17, 2012

हिन्दू महासभा को मिला नारियल का चुनाव चिह्न

फैजाबाद। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा उत्तर भारत के प्रभारी रविन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विड़ला मंदिर धर्मशाला में फैजाबाद और बस्ती के पदाधिकारियों की सम्पन्न बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पर चर्चा हुई। हिन्दू महासभा के उत्तर भारत के प्रभारी रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने रूदौली विधानसभा से हिन्दू महासभा के अधिकृत प्रत्याशी नागेश जायसवाल को हिन्दू महासभा का ए और बी फार्म प्रदान किया।
बैठक को संबोधित करते हुये श्री द्विवेदी ने कहा कि नागेश जायसवाल केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा गत 10 जनवरी को आवंटित चुनाव चिह्न नारियल पर चुनाव चिह्न लड़ेंगे। श्री द्विवेदी ने अयोध्या विधानसभा से अजय सिन्हा को हिन्दू महासभा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग नें जो नारियल को हिन्दू महासभा का चिह्न दिया है। उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग को बधाई का पात्र बताया।
बैठक में हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्रा ने कहा कि रूदौली के आमानीगंज रोड पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होगा। उद्घाटन उत्तर भारत के प्रभारी रविन्द्र कुमार द्विवेदी करेंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा के दोनों अधिकृत प्रत्याशी 19 जनवरी को अपना नामांकन पत्र भरेंगे।

Wednesday, January 11, 2012

ravinder kumar dwivedi

हिन्दू महासभा का पूर्ण प्रयास बुराड़ी वार्ड का सम्पूर्ण विकास

जागो मतदाताओं जागो

चुनाव नजदीक आते ही नेतागण आम जनता के दरवाजे पर जाकर वादे करते हैं। शराब, रुपया और उपहार बांट कर अनैतिक तरीकों से आपके वोटों पर हक जताते है। चुनाव जीतने पर ‘रुपया देकर वोट लिया, फिर हम तुम्हारा काम क्यों करे’ का टका सा जबाब देकर आम जनता को उसकी समस्याओं, तकलीफों और अंधकार में सिसकने के लिए छोड़ देते हैं। घरों की बिजली काटकर अवैध फैक्टियों को बिजली दी जाती हैं। जनता अंधेरे में हाहाकार करती है। पीने के पानी की नियमित सप्लाई नहीं होेती तो जनता प्यासी तड़पती है। नालियों मे महीनों तक सफाई नही होती और सफाई कर्मचारी नगर निगम से मुफ्त तनख्वाह लेते हैं।
सी.सी.गलियों और सड़कों के निर्माण में ठेकेदार सस्ती और घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर मुनाफाखोरी को बढ़ावा देते हैं।सी. सी. की गलियां और सड़कें बनने के चन्द महीनों में ही उखड़ने और टूटने लग जाती हैं। बनाई गई नालियों का मलबे और कूड़ा करकट में वजूद तक नही रहता। चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने का ठोस उपाय तक नहीं ढूंढा जाता।
युवा वर्ग में बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ी समस्या हैु। राशन कार्ड और मतदाता पहचानपत्र बनवाने में दलालो को रिश्वत देनी पड़ती है। राशन का अनाज और कैरोसीन ऑयल उपभोक्ताओं के घरों में पहुंचाने की जगह खुले बाजार में ब्लैक कर दिया जाता है।स्कूलों में बच्चों का दाखिला तक नहीं हो पाता। जरुरतमन्द बुजुर्गो, विधवाओं और बेसहारा महिलाओं को सरकारी पैंशन पाने कें लिए नेताओं के घरों में चक्कर लगाने पर भी निराश और हताश होना पड़ता है। चारों तरफ भ्रष्टाचार और अराजकता फैलीं है। इसके जिम्मेदार वही नेता हैं, जो चुनाव के समय मतदाताओें को सपनों की दुनिया दिखाकर उनका वोट हड़प लेते हैं और फिर पांच साल के लिए आम नागरिकों को हाशिये पर डाल देते हैं।
सीवर लाईन, समुदाय भवन, बारात घर, पुस्तकालय, पार्क जैसी सुविधाओं से बुराड़ी वार्ड नं.7 आज भी वंचित है।

रविन्द्र कुमार द्विवेदी प्रत्याशी बुराड़ी वार्ड नं.7

ने बुराड़ी के निवासियो की उपरोक्त समस्याओं का समाधान करवाने का संकल्प लिया है। बेहतर नागरिक सविधाओं से युक्त बुराड़ी वार्ड को दिल्ली का सबसे आदर्श व आधुनिक वार्ड बनाना हिन्दू महासभा के प्रत्याशी का सपना है। कांग्रेस और भाजपा की जनविरोधी नीतियों और चुनावी वादा खिलाफी का सबक सिखाने के लिए मतदाताआंे को जागरुक होना पड़ेगा। जागरुक बनें और कॉग्रेस और भाजपा को वोट न देने का संकल्प लें। विकल्प के तौर पर हिन्दू महासभा की नीतियों को एक बार जरुर अपनायें।


निवेदक

अखिल भारत हिन्दू महासभा, जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली